सोमवार, 8 अगस्त 2016

सुनील त्रिपाठी की रचनाएं

               गीतिका
     आधार छंद -वाचिक स्रिग्वणी
वाचिक मापनी- २१२ २१२ २१२ २१२
🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹🌲🌹

स्वस्थ तन स्वच्छ मन स्वच्छ धन चाहिए ।
स्वच्छ सम्पूर्ण        भारत वतन  चाहिए ।

साधना के लिए   काव्य साहित्य की ।
अध्ययन साथ चिन्तन मनन  चाहिए ।

भाव सँग शिल्प का हो समन्वय नया ।
तीव्र हो धार        ऐसी कहन चाहिए ।

अनुगमन कर बहेंगी     पतित पावनी ।
तप भगीरथ    सरीखा गहन चाहिए ।

सिद्ध होगा  न लांछन कभी आप पर ।
अग्नि में जानकी     सा दहन चाहिए ।

जो प्रणय को परख लें मिलाकर नयन ।
प्रीति के पारखी        वो नयन चाहिए ।

                 गज़ल
     बह्र-१२२ १२२ १२२ १२२
🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁

हमारे लहू का  जो' प्यासा रहा है ।
लहू  का उसी से ही  रिश्ता रहा है ।

उसे आजमाया कई बार फिर भी।
करें क्या उसी पर भरोसा रहा है ।

खुशी का अगर मोल अनमोल है तो ।
कहाँ दर्द का       भाव सस्ता रहा है ।

मिली है हमेशा ही' मंजिल उसी को ।
लगातार आगे जो'     बढ़ता रहा है ।

कभी कर सका वो न इज़हार  हम  से ।
पड़ा सामने जब     तो चुप सा रहा है ।

हुई ज़िन्दगी पिन कुशन की तरह अब ।
हटा एक पिन        एक चुभता रहा है ।

मुक़म्मल कभी घर न हो पाया' रौशन ।
दिया इक जला,      एक बुझता  रहा है ।

                   मुक्तक
🍀🍂🍀🍂🍀🍂🍀🍂🍀🍂🍀🍂🍀🍂

नहीं बैठे कभी मिलते वे' ----दिनभर आशियानों पर ।
बुलन्दी प्रिय जिन्हें भी है ------वे' रहते हैं उड़ानों पर ।
हृदय में है इरादा दृढ़,-------- परों में हौसला जिनके  ।
पहुँच कर ही वे' दम लेते हैं 'मंजिल के ठिकानो पर ।

                     मुक्तक
🐚🌷🐚🌷🐚🌷🐚🌷🐚🌷🐚🌷🐚🌷

शल्य क्रिया दहशतगर्दी की, हो तो टाँग अड़ाना मत ।
सैन्यबलों के ऊपर ईटें ,       पत्थर अब बरसाना मत ।
पैलट गन को छोड़ काट कर,    रख देंगें तलवारों  से ।
अब विष बेलें घाटी की फिर, सड़कों पर फैलाना मत ।

संक्षिप्त परिचय
***************
पूरा नाम - सुनील कुमार त्रिपाठी
पिता का नाम - स्व. पंडित चन्द्रदत्त त्रिपाठी "शास्त्री"
माता जी का नाम- स्व.रामपति त्रिपाठी
स्थायी निवासी - ग्राम-पीरनगर
पोस्ट -कमलापुर ,जिला-सीतापुर
निवास जन्म से लखनऊ में-
स्थानीय पता:-
288/204 आर्यनगर लखनऊ -226004।
शिक्षा - परास्नातक विधि
व्यवसाय- इलेक्ट्रानिक
शौकिया लेखन ।
मुक्तक, छंद, गीतिका
प्रथम प्रकाशित रचना :- 'गीतिकालोक' गीतिका संकलन में
सम्मान:- गीतिकाश्री सम्मान (सुलतानपुर उ.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें