आज हर हाल में मजबूर नजर आता है
क्यों फटेहाल ही मजदूर नजर आता है।
घाव ने साथ निभाया है हमारा इतना
आज खुद प्यार भी नासूर नजर आता है।
जो कभी दावा किया करता था परछाई का
वह हमें आज खड़ा दूर नजर आता है।
रोटियाँ खूब बना करती थी साँझी जिसमे
आज वह हमको न तन्दूर नजर आता है।
मान्यता भूल गए या है असर पश्चिम का
जो नहीं मांग में सिन्दूर नजर आता है।
सीख मानव ने लिया आज हुनर जीने का
बाँटता प्यार जो भरपूर नजर आता है।
-----(मनोज मानव)----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें