मंगलवार, 19 जुलाई 2016

पुष्प लता शर्मा की कोमल रचनाएं

                 【गीतिका

लड़कपन का सुहाना वह ,जमाना याद आता है
झमाझम बारिशों में छपछपाना याद आता है

जमा कर लें करोड़ों आज खाते में मगर फिर भी 
अठन्नी में ख़ुशी से झूम जाना याद आता है

बदलते दौर में बदली सभी हैं आदतें अपनी
मगर वह बेवजह ही मुस्कुराना याद आता है

कभी गिल्ली कभी डंडा , पतंगे थीं कभी जीवन
कभी  पोखर में' वह डुबकी, लगाना याद आता है

कभी तितली पकड़ते थे , कभी मछली पकड़ते थे
अहा गुजरा हुआ वह पल, पुराना याद आता है।

बगीचे थे फलों के खूब अपने भी मगर यारों
हमें वह दूसरों के फल ,चुराना याद आता है

सिमटकर रह गये रिश्ते हुए  घर द्वार भी छोटे
हमें अपना  वही  प्यारा   घराना याद आता है

                【ग़ज़ल

है मुहब्बत अगर बोलिये कम से कम ,
बात दिल की न दिल में रहे कम से कम ।।

इश्क छुपता नहीं है छुपाने से' भी 
बात इतनी जहन बाँध ले कम से कम ।।

कब नयन से छुपे  राज़ इक़रार के,
अश्क पानी न बनकर बहें कम से कम ।।

आइना शर्म से  लाल हो जायेगा,
मुस्कुरा कर तो' मत देखिये कम से कम ।।

क़त्ल तो ख्वाहिशों का किया आपने ,
इश्क दिल में न अब यूँ ढ़ले कम से कम ।।

"पुष्प " प्यारे तो' लगते बहुत आपको ,
जानकर मत इन्हें   रौंदिये कम से कम ।।

        *दुर्मिल सवैया (112x8)*
************************************

वह बैठ शिला पर साजन को , मनही मन में अब याद करें    
अब आन मिलो मुझको सजना,हर  ऐक घड़ी  फरियाद करे
नयना भर के सिल होठन को, तकि नीर हिये दुख नाद करे
जब जीवन हो ठहरा जल सा,मन चंचल ये अवसाद करे.

            *दुर्मिल सवैया (112x8)*
************************************************

छवि नंद लला  मन मोहि गई,उपमा न सरोज सुलोचन की ।
सिर मोर किरीट सुशोभित है,कर बासुरिया रहती जिनकी ।
कटि कामरि काछति है करिया ,लटकैं उन कानन में झुमकी ।
तन पीत पटा,बनमाल गले,पग बाजति पैंजनियाँ उनकी.

*सामान्य परिचय*

1-नाम :- पुष्प लता शर्मा
2:- प्रबंधक (F&A) (SGS Infratech Limited) 
3:-प्रकाशन विवरण:-
            विभिन्न पत्र  पत्रिकाओं में प्रकशित लेख कविता गीत (हमारा पूर्वांचल , अटूट बंधन , जय विजय पत्रिका , साहित्य सरोज वोमेन एक्सप्रेस , हमारा मेट्रो , वर्तमान अंकुर , आज समाज ,रेड हैंडेड, नव प्रदेश ,निर्भया संग्रह, व्यवस्था दर्पण, भारत की प्रतिभाशाली हिन्दी कवयित्रियाँ-संग्रह इत्यादि   
3:-सम्मान का विवरण :-
             युवा उत्कर्ष सारस्वत सम्मान , मुक्तकलोक -मुक्तक रत्न सम्मान , "नारी गौरव सम्मान" -जे एम डी पब्लिकेशन , युवा उत्कर्ष- साहित्य गौरव सम्मान , युवा उत्कर्ष -श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान , महिलाओं को वूमन आफ द ईयर सम्मान -गहमर वेलफेयर सोसाइटी इत्यादि ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें