अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ' सुरक्षा क्षेत्र में महिला' विषय पर एक गीत रचना-------
रोक नहीं मुझको अब मैया , मुझे फ़ौज में जाने दे
इस बेटी को नाम गगन में , मैया तू चमकाने दे
आज देश की बेटी मैया , सभी क्षेत्र में आगे हैं
जिम्मेवारी से ये अपनी , नहीं कभी भी भागे है
बेटी फौजी बन भारत में , आज कमीशन पाती है
अपने बलबूते पर वह फिर , अफसर भी बन जाती है
मुझको सेना में अफसर बन , जौहर तू दिखलाने दे
रोक नहीं मुझको ---
आज सुरक्षा का भी जिम्मा , इसने हाथ लिया अपने
मत पूछो कितनी बेटी जो , सच करती अपने सपने
राज्य पुलिस या केंद्र पुलिस में , लाखों बेटी जाती हैं
अपराधी काँपे थर थर जब , रोद्र रूप दिखलाती हैं
इस अबला को सबला बनकर ,चण्डी रूप दिखाने दे
रोक नहीं मुझको -----
क्या मैया तू ये चाहेगी , बुजदिल हो तेरी बेटी
या फिर मुझको ये बोलेगी , मर मर कर तू जी बेटी
जब अफसर बन जाऊंगी तो , लोग कहे तेरी बेटी
पापा भी दुनिया से बोले , देखो वो मेरी बेटी
देख किरन बेदी के जैसे , मुझको नाम कमाने दे
रोक नही मुझको -----
स्पृहा सिंह पुत्री मनोज मानव,कक्षा --9
बागपत,उत्तर प्रदेश
अति सुंदर ,, शुभ कामनाएं
जवाब देंहटाएं